बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू प्रकाश दास की हत्या के विरोध में जस्सूसर मंडल की तरफ से जस्सूसर गेट पर बांग्लादेश सरकार के कार्यवाही मोहम्मद यूनुस का पुतला जलाया गया और कैंडल मार्च निकाला
को जस्सूसर मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष कमल साध के नेतृत्व में बांगलादेश के कार्यवाहक मुख्य सलाहकार युनीस खां का पुतला दहन किया गया। हिन्दु दिपु प्रकाश दास की हत्या बर्बरता से की गई। हत्या के विरोध में जस्सूसर गेट के पास पुतला दहन किया गया। साथ ही दीपु प्रकाश दास को श्रद्धांजलि के रूप में केण्डल मार्च निकाला गया।
कमल साध ने बताया कि हिन्दुओं की इस प्रकार से बर्बरता से हत्या करना बड़ा निन्दनीय कार्य है, जिसका घोर विरोध किया। साथ ही कमल साध ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा केवल चुनाव के वक्त हिन्दुओं से वोट लेती। हिन्दुओं के खिलाफ अत्याचार का विरोध नहीं करती है, बांग्लादेश में हुई हत्या के विरोध में ना तो प्रधानमंत्री जी ने विरोध किया और ना ही भारतीय जनता पार्टी के किसी कार्यकर्त्ता व नेताओं द्वारा इसका विरोध किया। कमल साध ने यह मांग रखी है कि प्रधानमंत्री जी इस बर्बरता से हुई हिन्दु दीपु प्रकाश दास की हत्या पर ठोस कदम उठायें।
इस आंदोलन में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, धनपत श्रीमाली, महावीर सोनी, राजेश स्वामी, आशीष बिस्सा, पप्पू स्वामी, रामसा छंगाणी, राजेश सिंह, नत्थूसिंह देव चौहान, रूपचन्द गहलोत, राकेश गहलोत, चन्द्रप्रकाश गहलोत, मनोज गहलोत, सूर्यप्रकाश छंगाणी, ब्रहमदेव स्वामी, मुकेश भाटी, शेपकरण खड़गावत आदि लोगों ने भाग लिया।
