बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह का दशम दीक्षान्त समारोह आज संत मीरा बाई सभागार में आयोजित किया जाएगा। समारोह में कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे, प्रो.के.जी.सुरेश, वरिष्ठ पत्रकार अतिथि के रूप में मौजूद रहे।विश्वविद्यालय कुलगुरू आचार्य मनोज दीक्षित ने सभी अथितियो का स्वागत किया।समारोह में परीक्षा वर्ष 2024 की कुल 1,20,812 उपाधियां,46 शोधार्थियों को विद्यावाचस्पति की उपाधि प्रदान की गई। कुल 65 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान व विधि संकाय की लावण्या शर्मा को कुलाधिपति पदक एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की तन्नू को कुलगुरु पदक प्रदान किया गया। इसके साथ ही राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में पीएम रूसा प्रोजेक्ट के तहत तैयार भवनों का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर राज्यपाल व कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने अपने सम्बोधन में छात्रों से कहाकि अमेरिका अस्त्र शस्त्र से नहीं डरता लेकिन भारत से डरता है वो भी शिक्षा और बौद्धिकता के कारण क्योकि अमेरिका की 70 प्रतिशत कंपनियों में भारतीय काम कर रहे है। अमेरिका को टेलेंट चाहिए वो सभी टेलेंट भारतीय विश्वविद्यालयो में तैयार होता है।
बाइट- हरिभाऊ बागड़े, राज्यपाल ।
