सिरोही
सोशल मीडिया पर दहशत फैलाना युवक को पड़ा भारी पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीच सड़क पर बाइक ख़डी करके जीप पर लाठी से कर रहा था वार
पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर किया था अपलोड
सड़क पर वाहनों को रोककर एक युवक ने तोड़फोड़ कर दी और वारदात का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर दहशत फैला दी। रोहिड़ा थाना पुलिस ने 3 घंटे में ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।
रोहिड़ा थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि रोहिडा थाना क्षेत्र के भूला गांव की मुख्य सड़क पर एक युवक ने वाहनों को रोककर तोड़फोड़ करने का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इंस्टाग्राम अकाउंट की डिटेल खंगाली।
थानाधिकारी जितेंद्र सिंह दल सहित घटनास्थल पहुंचे जांच पड़ताल शुरू की तो उन्हें पता चला यह वीडियो बनाने वाला सितारिया भूला निवासी कैलाश उर्फ कमलेश है। पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले आई, पूछताछ के बाद दशहत फैलाने के लिए वीडियो शेयर करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे बनाया दहशत भरा वीडियो आरोपी रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भूला मुख्य मार्ग में बाइक को बीच सड़क पर खड़ी कर सामने से आती हुई जीप को रोकता है, फिर डंडा लेकर जीप के बोनट पर वार कर देता है। इससे जीप में बैठी सवारियां दहशत में आ जाती हैं। इस दौरान उसका एक साथी मोबाइल में वीडियो बना रहा होता है।
