प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 30 दिसंबर 2025

भवानी भाई शुरू से ही प्रतिभावान नेता रहे, इनका जीवन प्रेरणा – डॉ.कल्ला

विभिन्न पदों पर रहते हुए भवानी भाई ने सादगी के साथ समाज की सेवा की -मदनगोपाल मेघवाल

भवानीभाई सादगी और कर्तव्यनिष्ठा की प्रतिमूर्ति -लक्ष्मण कड़वासरा

आठवीं पुण्यतिथि पर शहर कांग्रेस नेताओं ने पुष्पांजलि कर याद किया भानी भाई को

बीकानेर 30 दिसम्बर – राजस्थान खादी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बीकानेर के प्रत्यक्ष निर्वाचित पूर्व महापौर भवानीशंकर शर्मा की आठवीं पुण्यतिथि पर पब्लिक पार्क स्थित शहीद उद्यान में पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई
आयोजक नितिन वत्सस ने बताया कि इस अवसर पर बीकानेर शहर के कांग्रेसजनों ने भवानी भाई को याद करते हुए उनके योगदान को संगठन के लिए अमूल्य बताया
पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पूर्व काबिना मंत्री डॉक्टर बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि भवानीशंकर शर्मा शुरू से ही प्रतिभावान नेता रहे है बतौर पत्रकार जब उन्होंने वर्षों पहले एक फुटबॉल प्रतियोगिता करवाई तब उक्त समय उन्होंने पत्रिका से एक लाख रुपए की सहायता दिलवाई बतौर न्यास अध्यक्ष भवानी भाई ने गरीब तबके के उत्थान हेतु कार्य किए उनका जीवन प्रेरणा दाई है
जिला कांग्रेस अध्यक्ष मदनगोपाल मेघवाल ने कहा कि भवानी भाई ने विभिन्न पदों पर रहते हुए पूरी सादगी के साथ समाजसेवा करते हुए पार्टी और संगठन को मजबूत किया आज आवश्यकता है कि उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने की आवश्यकता है
पूर्व मंत्री लक्ष्मण कड़वासरा ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भवानी भाई संगठन के सच्चे पैरोकार थे उनका जीवन सदा पार्टी को समर्पित रहा
प्रदेश महासचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि भवानीशंकर शर्मा ने पार्टी और संगठन के प्रति ईमानदारी से कार्य करते हुए सबके सामने वफादारी का परिचय रखा
महिला कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती शशिकला राठौड़ ने कहा कि भवानी शंकर जी शर्मा हमेशा गरीबों के साथ उनके हक के लिए खड़े रहे और बतौर महापौर जब भी उनके पास कोई फरियादी आया उन्होंने तुरंत उनका कार्य किया उनकी सादगी के सभी कायल थे
कार्यक्रम का संचालन करते हुए यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल जादूसंगत ने उनके जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा की भानी भाई गरीबों के मसीहा थे उनके जीवन से हमे सीखने की आवश्यकता है
सोशल मीडिया प्रभारी अकरम अली ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ कांग्रेसी प्रेमरतन जोशी”पट्टू “, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.पी.के.सरीन,पूर्व पार्षद गजानंद शर्मा, यूथ कांग्रेस नेता तोलाराम सियाग, यूथ अध्यक्ष भंवर कूकना, मनोज चौधरी, महासचिव फिरोज अहमद भाटी, मंडल अध्यक्ष मुकेश जोशी, महिला कांग्रेसी नेत्री शिवरी चौधरी,शलिना खान,हरिप्रकाश वाल्मीकि,रामगोपाल विश्नोई,भवानी सिंह राजपुरोहित,कुलदीप शर्मा, सहित कांग्रेस जन मौजूद थे

प्रेषक
नितिन वत्सस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *