बीकानेर का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान हमारा कर्तव्य : पचीसिया

बीकानेर जिला उद्योग संघ राष्ट्रीय व राजकीय स्तर पर सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं व समाज में अपने उत्कृष्ट कार्य करने वाले गणमान्यों का सम्मान कर हौंसला अफजाई करता आया है । इसी क्रम में ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर चौथी बार राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हुए जोधपुर विद्युत निगम के रिटायर्ड चीफ एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ के विद्युतीय सलाहकार एम एस फगेड़िया तथा बीकानेर के जाने माने एडवोकेट अजय पुरोहित का बार एसोसिएशन में अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर सम्मान किया गया । साथ ही प्रसिद्ध वूलन व्यवसायी एवं समाज व रोजगार उत्थान में अपना सकारात्मक सहयोग देने व जैन महासभा का अध्यक्ष चुने जाने पर कन्हैयालाल बोथरा तथा बीकानेर के वूलन व्यवसाय को देश विदेश में नाम दिलाने व निर्यात के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने व दिल्ली में इमर्जिंग एक्सपोर्ट अवार्ड प्राप्त करने पर विश्वास सुराणा का उद्योग संघ द्वारा सम्मान किया गया । अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ अपने औद्योगिक तथा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में आगे बढ़कर अपनी विशेष भूमिका निभाता आया है | बीकानेर जिला उद्योग संघ ने अपने परिसर में 500 वर्षों के इतिहास को अपने अंदर समेटे हुई आर्ट गैलेरी को अंतर्राष्ट्रीय ऊँट उत्सव में शामिल कर लिया गया है और इसके लिए 9 जनवरी को उद्योग संघ में देश विदेश से पधारे पर्यटकों हेतु मान मनुहार कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा इस हेतु सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से पधारने का आग्रह किया गया | इस अवसर पर नरेश मित्तल, वीरेंद्र किराडू, विमल सिंह चौरड़िया, सुभाष गुप्ता, शिवरतन पुरोहित, दिलीप रंगा, राजाराम सारडा, हरिकिशन गहलोत, के के मेहता, किशनलाल बोथरा, विजय चांडक, भंवरलाल चांडक, विनोद गोयल, राजीव शर्मा, विपिन मुसरफ, विकास पारख, अभिमन्यू जाजडा आदि उपस्थित हुए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *