बीकानेर। शहरभर में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। कहीं कम दबाव से पानी आ रहा है तो कहीं लोग बूंद-बूंद को मोहताज हैं। लोगों को टैंकरों व कैंपर का पानी मंगवाकर प्यास बुझानी पड़ रही है। जलदाय विभाग के कार्यालयों पर आए दिन धरने-प्रदर्शन व ज्ञापन दिए जा रहे हैं, लेकिन न सरकार का लोगों की शिकायतों से सरोकार है,न जलदाय विभाग लोगों की समस्या को दूर करने में समर्थ दिख रहा है। प्रचंड गर्मी में शहर के विभिन्न क्षेत्रों के वासी पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। जिसको लेकर लोगों में रोष है। इसी के चलते देर रात नत्थूसर बास के लोगों ने एम एम ग्राउंड के पास स्थित जलदाय विभाग के पानी की टंकी कार्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। पार्षद किशन तंवर की अगुवाई में किये गये प्रदर्शन में स्थानीय लोगों ने रोष जताया कि शहरभर में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। जनता परेशान है। क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो रही है। लोगों की समस्या पर न विभाग ध्यान दे रहा, न सरकार। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि वे आमजन की पीड़ा को समझें,नहीं तो आने वाले समय टंकियों पर चढ़कर प्रदर्शन किया जाएगा।