बीकानेर। गणगौर महोत्सव के दूसरे दिन शहर में इस त्योहार की धूम रही।जस्सूसर गेट और नया कुएं पर गणगौर का मेला भरा। इस दौरान युवतियों ने खुशी-खुशी के साथ की गणगौर की विदाई की। ढोल नगाड़े पर थिरकती युवतियों ने बताया कि होली के दिन से गणगौर पूजन शुरू होता है, जिसमें कुंवारी कन्याएं अच्छे पति व परिवार के लिए गवर व ईसर की पूजा करती है। बता दें कि आज शाम को जूनागढ़ कि़ले से गणगौर की शाही सवारी निकलेंगी। शाही लवाजमे और पुलिस सुरक्षा के साथ गणगौर की शाही सवारी निकलेंगी। जिसमें देशी-विदेशी पर्यटक शामिल शामिल होंगे। पूर्व राज घराने द्वारा रियासतकाल से शाही सवारी निकालने की परंपरा है।
