करौली
सूरौठ में सर्राफा व्यापारी का ध्यान भटकाकर लाखों के जेवरात चोरी करने वाली बागड़ी गैंग की 5 महिला गिरफ्तार,
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में ASP सत्येंद्र पाल सिंह व DSP गिरधर सिंह के सुपरविजन में सूरौठ थाना अधिकारी सुमन चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया
गैंग में पांच महिला व चार पुरुष सहित कुल 9लोग थे शामिल,
चोरी की वारदात से पहले स्थानीय पहनावे के अनुसार बदली थी वेशभूषा,
सूरौठ थानाधिकारी सुमन चौधरी के नेतृत्व में टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम
