बीकानेर में गोचर भूमि व खेजड़ी बचाने के लिए आंदोलन से पहले आज भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी लाल विश्नोई ने विधायकों व जिलाध्यक्षों के साथ भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कहाकि सभी ने दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री से इस विषय पर मुलाकात की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि गोचर संरक्षण और किसी भी कीमत पर गायों की गोचर का दूसरा उपयोग नहीं होगा ना उसकी किस्म बदली जाएगी। वही खेजड़ी कटाई जैसे महत्वपूर्ण विषय पर समस्त पर्यावरण प्रेमियों और संत समाज को आश्वस्त किया कि सरकार इस पर भारी जुर्माने सहित कई कठोर प्रावधानों वाला कानून बनाने जा रही है। अन्य प्रदेशों के इस तरह के कानूनी प्रावधानों का प्रदेश के विधि विभाग में विधि विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण चल रहा है यह पूर्ण होते ही सरकार कैबिनेट में इसकी मंजूरी लेते हुए सदन में विधेयक लाकर कानून बनाएगी। कुछ लोग दोनों मुद्दों को लेकर असमंजस फैला रहे है जबकि सरकार दोनों मुद्दों को लेकर गंभीरता से काम कर रही है।
