बीकानेर के नोखा से बड़ी खबर,
जोधपुर रोड बाईपास पर सड़क हादसा,
पिकअप ओर ट्रोले में हुई टक्कर,
पिकअप में सब्जी और पार्सल भरी हुई, पिकअप सवार ने तेज गति से ट्रोले की डीजल टंकी में मारी टक्कर,
घटनास्थल पर डीजल सड़क पर बिखरा,
जागरूक लोगों ने मौके पर डीजल पर रेत डालू,
दुर्घटना में पिकअप सवार ड्राइवर के दर्दनाक मौत,
बाईपास को सड़क क्रॉस करने पर हुआ हादसा,
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची,
मृतक ड्राइवर का सब जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया,
पुलिस शव की शिनाख्त कर रही
