बीकानेर में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की और से शहर के 52 केंद्रों पर आज दूसरे दिन भी रीट परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा मे भाग लेने बहार से आए अभ्यर्थियों की रोडवेज स्टैंड पर भारी भीड़ देखने को मिली परीक्षा देने के बाद अभ्यार्थी बसों में अपनी सीट के लिए खिड़कियों के रास्ते बसों में घुसते नजर आए, वही बसों में बैठने के लिए गेट पर भी भारी भीड़ नजर आई। रोडवेज स्टैंड पर बसों के पहुंचे के साथ ही अभ्यार्थी बसों की और दौड़ते नजर आए।
