बीकानेर // राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र का सभागार आज रह रहकर सिसकियों से गूंज उठा। ये दुखद क्षण नजर आया भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट ओम आचार्य के निधन के बाद आयोजित सर्वदलीय श्रदांजलि सभा में, जब अधिकांश वक्ता ओमजी के संस्मरण सुनाते हुए भावुक हो गए। अनेक वक्ताओं ने रूंधे गले से अपने प्रिय नेता को शब्दांजलि दी। यहां भाजपा, कॉंग्रेस सहित सर्व समाज के अनेक लोग मौजूद थे। लोगो ने 2 मिनिट का मौन रखकर श्रदांजलि भी दी। इससे पहले कार्यक्रम के आयोजक चेतना संस्थान के अध्यक्ष वेद प्रकाश चतुर्वेदी ने ओम जी के साथ बिताए अपने संस्मरण सुनाएं तथा आयोजन पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि सभा में आए सर्वदलीय नेताओं व सुधिजनों का आभार प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के बनवारी लाल शर्मा ने ज्ञापित किया। मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र आचार्य ने किया तथा उन्होंने ओमजी के व्यक्तित्व व संघर्ष की तुलना अटल बिहारी वाजपेयी से करते हुए अटल जी की अनेक कविताएं भी सुनाईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *