16 वर्षीय किशोर की पीट पीट कर हत्या,
पड़ोसी दो भाई व पिता ने की मारपीट,
तीन जनों को पुलिस ने किया राउंड अप
चूरू
शेखावत कॉलोनी में देर रात एक 16 वर्षीय किशोर की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। कल रात करीब 10बजे 16वर्षीय अशरफ उर्फ चाइनीज घर के पास में ही रिचार्ज करवाने के लिए गया हुआ था, इसी दौरान पड़ोस के ही दो भाई वह उनके पिता ने मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर अशरफ के साथ मारपीट की, अशरफ को गंभीर अवस्था में चूरू के डीबी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में 16 वर्षीय मृतक अशरफ के दादा शकूर ने चुरु कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दी, की उसके मोहल्ले में रहने वाले असलम व उसका भाई जावेद एवं उसका पिता कासम मेरे पोते को जान से मारने की धमकियां देते थे, कल रात उन्होंने अशरफ पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे अशरफ की मौत हो गई। अशरफ का पिता मो शरीफ विदेश में काम करता है। वही अशरफ के शव को डीबी चिकित्सालय की मोर्च में रखवाया गया, जहां पर मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों भाई व पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने तीनों आरोपियों को राउंडअप कर लिया है तथा तीनों से पूछताछ जारी है। मृतक अशरफ तीन बहिनों में बड़ा व इकलौता भाई था।