बारांअटरू में कोटा एसीबी की कार्रवाई
कृषि उपज मंडी में एक दलाल व थाना हेड जितेंद्र सिंह को किया ट्रेप
10 हजार की रिश्वत लेते हुए किया ट्रेप
बारां जिले केअटरू थाना क्षेत्र की कृषि उपज मंडी में एक दलाल व थाना हेड जितेंद्र सिंह को कोटा एसीबी टीम ने रंगे हाथों 10 हज़ार रुपय लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी के एडिशनल एसपी मुकुल शर्मा व सीआई पृथ्वीराज की टीम ने कारवाई को अंजाम दिया।फरियादी ओमप्रकाश ने बताया कि एक माह पूर्व अटरू में सट्टे के खाईवाल मुकेश नाई से उसके भाईयों का झगड़ा हुआ था।जिस पर पुलिस ने धारा 326 में मुकदमा दर्ज किया था उस केश को हल्का करने की एवज में दलाल बिट्टू शर्मा उर्फ योगेश ने 20 हजार की माँग की। तब पैसे न होने से उसने कानो की बालियां बतौर रकम ले ली।जिन्हें वापस लेकर 10 हज़ार देते हुए दलाल को कृषि मंडी में एसीबी ने रात में दबोचा वहीं थाना हेड जितेन्द्र सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया।
