एंकर – बीकानेर में भी आज प्री बीएड परीक्षा जिले के 41परीक्षा केंद्रों शंतिपूर्ण सम्पन्न हुई। इस परीक्षा में जिले के 16 हजार 242 अभ्यर्थीयो ने परीक्षा दी। जिले में 11 हजार 600 अभ्यर्थियों ने दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के लिए तथा 4 हजार 642 ने चार वर्षीय इंट्रीगेटेड बीए, बीएससी बीएड कोर्स के लिए आवेदन किया था। परीक्षा एक पारी में सुबह 11 से 2 बजे तक आयोजित की गई।
