अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा बीकानेर के द्वारा एक दूसरे का मुंह मीठा कराया गया और पटाखे छोड़ेंगय, आज दिनांक 10/ 6/2024 को
श्रीमान अर्जुन राम जी मेघवाल को केंद्रीय कानून मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए जाने पर महासभा के राष्ट्रीय सचिव सुनील जावा , द्वारा बताया गया कि बीकानेर वासियों के लिए बहुत खुशखबरी का पल है एक दूसरे को मुंह मीठा कराया गया व पटाखे छोड़ेंगय एक दूसरे को बधाइयां दी गई इस मौके पर पदाधिकारी सुभाष बारासा , विनोद चावरिया, मोहन जावा, झाबर राम हटवाल , राजू राजस्थानी, सुमित जावा, रतनलाल पंडित, जीतू घारु, सन्तोष बारासा, दीपक जावा, जगदीश प्रसाद चांगरा,अशोक नाई, तेज़ प्रकाश चांगरा, सुरेश हटवाल, आदि काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित हुए
