भीलवाड़ा। शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र स्थित रिको एरिया में वर्चस्व को लेकर लम्बे समय से चल रहा दो गुटों का विवाद दिनो दिन बढ़ता जा रहा है। स्कॉर्पियो से आये एक गुट के बदमाशों ने दूसरे गुट के मजदूर नेता पर दो राउंड फायर किये। हालांकि फायरिंग में कोई भी हताहत नहीं हुआ, लेकिन दिनदहाड़े इस फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई।
प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि रीको एरिया फोर्थ फेज स्थित माधव चौराहे पर श्रमिक नेता पन्ना लाल चौधरी, बंशीलाल सहित चार-पांच अन्य लोग बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान स्लो स्पीड में एक स्कॉर्पियो वहां आई। स्कॉर्पियो में तीन से चार लोग सवार थे, जिन्होंने दो राउंड फायर किये और वहां से भाग निकले। इस स्कॉर्पियो का एक साइड का ग्लास टूटा हुआ था। गनीमत रही की गोली किसी को नही लगी। वहीं सरेआम फायरिंग की इस घटना से रीको एरिया में दहशत फैल गई। अपने अपने वर्चस्व को लेकर विगत कुछ दिनो से रीको एरिया में दो गुटों में झगड़े की घटनाएं आम हो रही है। कभी हथियारों से लैस बदमाश तो कभी डंडों और सरियों से मारपीट की घटनाओं से क्षेत्र के श्रमिक दहशत में है। गोलीबारी की सूचना मिलने पर प्रतापनगर पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस को मौके से दो खोल भी मिले हैं। पुलिस ने हमलावरों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी करवाई है। वहीं इलाके में लगे सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशो तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
बाइट – उदय सिंह, थाना प्रभारी
बाइट – बंसी लाल, मजदूर नेता
