दसवीं क्लास की 14 वर्षीय नाबालिग से रेप का आरोपी युवक गिरफ्तार
महिला थाना पुलिस ने झुंझुनूं के एक गांव से किया दस्तयाब, पूछताछ के बाद गिरफ्तार
चूरू। दसवीं क्लास की 14 वर्षीय नाबालिग स्टूडेंट से रेप करने के आरोपी युवक को महिला थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक रेप व पोक्सो एक्ट में फरार महिला थाने के टाॅप 10 में शामिल है। जिसका पुलिस ने झुंझुनंू के एक गांव से दस्तयाब किया है। महिला थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि 23 मई की रात्रि को घर से बाथरूम करने गयी नाबालिग को आरोपी युवक ने पिकअप में डालकर अपहरण किया और खेत में ले जाकर उसके साथ रेप किया। पुलिस ने 24 मई को महिला थाना मंे पिता की रिपोर्ट पर गांव के युवक के खिलाफ अपहरण, रेप व पोक्सो की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। रिपोर्ट में बताया गया कि 14 वर्षीय नाबालिग घर में सो रही थी। रात को पेषाब करने के लिए बाथरूम में गयी। जहां गांव के राजवीर ने घर से बाहर बुलाकर पिकअप में डालकर अपहरण कर ले गया। जहां गांव के खेत में उसके साथ रेप किया। किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी राजवीर को झुंझुनूं के गांव षिषिया से दस्तयाब किया। जिसको महिला थाना लाकर पूछताछ की गयी। जहां पूछताछ के बाद युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक रेप व पोक्सो एक्ट में फरार महिला थाने के टाॅप 10 में शामिल है। थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले में युवक से ओर पूछताछ करेगी। कार्रवाई करने वाली टीम में महिला थानाधिकारी करतार सिंह, कांस्टेबल देवकरण, कुलदीप, मुकेष व लोकेष शामिल है।
