राजस्थान पुलिस की 75 वे स्थापना दिवस पर पुलिस लाइन में आज सेरेमोनियल परेड और संपर्क सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर आईजी ओम प्रकाश व एसपी तेजस्विनी गौतम ने पुलिसकर्मियों को कर्तव्य निष्ठ होकर काम करने की सीख दी। साथ ही साथ परिवर्दियों की थाना स्तर पर ही सुनवाई करने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान भी किया गया।इस अवसर पर राजस्थान पुलिस द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। बाद में सभी पुलिसकर्मियों ने पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम के दौरान जिले के थाना अधिकारी को पुलिस की महिला और पुरुष जवान मौजूद रहे।
