बीकानेर। पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में एक जाति विशेष के लोगों द्वारा सोशल मीडिया के जरिये भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ की छवि धूमिल करने के प्रयास की निंदा की है। प्रेस वार्ता में प्रगतिशील क्षत्रिय महासभा के वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में एक जाति विशेष के लोगों द्वारा पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ के व्यक्तित्व और कार्यशैली को लेकर जनता के बीच भ्रामक दुष्प्रचार किया जा रहा है। राठौड़ 36 कौम के नेता हैं। उन्होंने सभी जाति को बढ़ावा दिया। चूरू में अपनी सीट पार्टी के कार्यकर्ता को देकर हरलाल सहारण को विधायक बनाया। उन पर टिकट कटवाने सहित अन्य आरोप कुछ लोगों द्वारा लगाए जा रहे हैं, जबकि प्रदेश में कई पूर्व सांसदों को इस बार रिपीट नहीं किया। जन नेता की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इनकी छवि एक जाति विरोधी बनाने की कुचेष्ठा कथित लोगों द्वारा की जा रही है। जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है। उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव से पूर्व राजेन्द्र राठौड़ की बढ़ती लोकप्रियता से हताश इनके विरोधियों ने इनकी लोकप्रियता को खत्म करने के उद्देश्य से भ्रामक तथ्यहिन वीडियो सोशल मीडिया पर डाले। राठौड़ को राजनीतिक रूप से कमजोर करने के लिए दुष्प्रचार किया गया। विधानसभा और लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद कथित लोगों ने इनकी छवि जाति विरोधी बनाने की कुचेष्ठा की है।
