बीकानेर। वेतनमान संशोधन सहित बीस सूत्री मांगों को लेकर बीएसएनएल एम्पलाइज यूनियन व संचार निगम दूरसंचार तकनीकी सहायक एसोसिएशन के बैनर तले बीएस एनएल कर्मचारियों ने महाप्रबंधक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। गुलाम हुसैन की अगुवाई में किये गये इस प्रदर्शन में आक्रोश जताया कि नॉन-एग्जीक्यूटिवों के ज्वलंत मुद्दों को औपचारिक व अनौपचारिक बैठकों के साथ साथ राष्ट्रीय परिषद में प्रबंधन के सामने उठाया जा रहा है। फिर भी प्रबंधन किसी भी मुद्दे का निपटारा नहीं करता है। अगर इसके बाद भी मांगों का निस्तारण नहीं किया तो आन्दोलन को तेज किया जा एगा। प्रदर्शनकारियों ने वेतन संशोधन को शीघ्रता से लागू करने,जनशक्ति योजना के पुनर्गठन की समीक्षा करने,जेटीओ,जेएओ,जेई,टीटी,सीनियर टीओए और अन्य नॉन- एग्जीक्यूटिव संवर्गों में पर्याप्त पदों की मंजूरी सुनिश्चित करने,नॉन-एग्जीक्यूटिव क र्मचारियों के लिये नई पदोन्नति नीति लागू करने,नौकरियों की बिना सोचे समझे आउट सार्सिंग बंद करने सहित अनेक मांगों के निस्तारण की गुहार लगाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *