कुम्हार प्रजापति समाज पर अत्याचार नहीं सहेगा बीपीएचओ – अशोक प्रजापत
लामिया दातारामगढ़ पंचायत के सरपंच के साथ आम सभा में मारपीट करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर
बीपीएचओ राजस्थान और सरपंच एसोसिएशन सीकर ने सीकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाही कर तीन घंटे में किए दो मुल्जिम गिरफ्तार
बीकानेर /सीकर 12 जून दातारामगढ़ तहसील के पुलिस थाना खाटू श्याम जी थाना अंतर्गत लामिया पंचायत के सरपंच लक्ष्मी नारायण कुमावत और ग्राम विकास अधिकारी पारस कुमावत के साथ पंचायत की आमसभा में असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट करने की घटना के विरोध में मुलजिमान की शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान और सरपंच संगठन सीकर के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक सीकर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव को ज्ञापन सौंपा। अवसर पर हीरोज के मुख्य संस्थापक सत्यनारायण प्रजापति ने कहा कि जनप्रतिनिधि पर आम सभा में हमला करने की हम निंदा करते है अपराधियों के मन में पुलिस का भय पूर्ण तया खत्म हो गया है। अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। कुम्हार समाज अब इसे बर्दास्त नही करेगा।
भारतीय प्रजापत हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने कहा कि पंचायत की आमसभा में जनप्रतिनिधि सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी के साथ मारपीट करना का अर्थ है कि उन अपराधियों के मन में प्रजातंत्र और भारत के संविधान के प्रति कोई श्रद्धा नहीं है उन सामाजिक तत्वों ने न सिर्फ सरपंच के साथ अपितु ग्राम विकास अधिकारी पारस कुमावत के साथ भी मारपीट की। निश्चित रूप से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं आगर हमलावरों को 24 घंटे में गिरफ्तार नहीं किया गया तो बीपीएचओ राजस्थान के प्रत्येक जिला से राजस्थान के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक डीजीपी राजस्थान और गृहमंत्री को ज्ञापन भेजने का कार्यक्रम करेगा इस पर पुलिस अधीक्षक सीकर भुवन भूषण यादव ने 24 घंटे में गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया और थानाधिकारी दातारामगढ़, थाना अधिकारी खाटू श्याम जी, और थाना अधिकारी पलसाना की टीम गठित कर जिम्मेदारी सौंपी। पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देशन में रिंगस वृत अधिकारी संजय बोथरा के प्रयास से मात्र 3 घंटे में ही दोनों मुलजिमों को गिरफ्तार कर लिया इस पर एडवोकेट अशोक प्रजापत सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और इस संघर्ष की जीत बताया सरपंच
शिष्ट मंडल में दातारामगढ़ के भाजपा विधानसभा प्रत्याशी गजानंद कुमावत, भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाईजेशन के मुख्य संस्थापक सत्यनारायण प्रजापति, कुम्हार समाज के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत, बीकानेर जिला अध्यक्ष त्रिलोक चंद गैधर, महामंत्री अर्जुन कुमावत,सीकर छात्रावास ट्रस्ट के अध्यक्ष राधेश्याम काम्या, लामिया सरपंच लक्ष्मी नारायण कुमावत, मनोज कुमावत सरपंच संगठन के अध्यक्ष जाजड़ा, पलसाना के सरपंच रूप सिंह,कुमावत छात्रावास ट्रस्ट के अध्यक्ष राधेश्याम काम्या, मनोहर लाल चतेरा, राम अवतार जालंधरा,अनिल मारोठिया, सहित सैकड़ों स्थानीय महिला पुरुष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *