आरसीएचओ पीबीएम समन्वय समिति की बैठक में जेएसवाई भुगतान व एमसीएच विंग शुरू करने पर हुआ मंथन
सीएमएचओ ने पीबीएम अस्पताल के एसएनसीयू का किया निरीक्षण
बीकानेर, 12 जून। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी तथा पीबीएम अस्पताल की समन्वय समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता, पीबीएम अस्पताल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट डॉ गौरी शंकर जोशी, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ स्वाति फालोदिया व आरसीएचओ डॉ मुकेश जनागल सहित अधिकारियों ने जननी सुरक्षा योजना व राजश्री योजना में भुगतान तथा एमसीएच विंग को शुरू करने जैसे विषयों पर मंथन किया। डॉ गुप्ता ने जननी सुरक्षा योजना तथा राजश्री योजना में लंबित भुगतानों में से उन भुगतान को 20 तारीख तक निपटाने की बात रखी जिसके समस्त दस्तावेज उपलब्ध है, साथ ही एएनसी व प्रसव के समय ही प्रसूता से बैंक व अन्य दस्तावेज प्राप्त करने हेतु स्टाफ को पाबंद किया। डॉ जनागल ने बर्थ डोज में आ रहे अंतर का मुद्दा उठाया और शत प्रतिशत नवजात को हेपेटाइटिस बी, पोलियो तथा बीसीजी की खुराक समय पर देते हुए डाटा इंद्राज की बात कही। डॉ गुप्ता ने पीबीएम अस्पताल की एमसीएच विंग को पूर्ण रूप से सक्रिय संचालन की भी चर्चा की ताकि ओपीडी के साथ-साथ प्रसव, सिजेरियन प्रसव व एसएनसीयू सेवाएं भी एक ही छत के नीचे नवीन भवन में संचालित हो सके। बैठक में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रेनू अग्रवाल, एसएनसीयू प्रभारी डॉ मुकेश बेनीवाल, मनीष गोस्वामी, विनीत पुरोहित सहित गायनी डिपार्टमेंट व एसएनसीयू के नर्सिंग अधिकारी व स्टाफ मौजूद रहे।
डॉ गुप्ता ने अस्पताल में संचालित स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट यानी कि एसएनसीयू का भी अवलोकन किया। यहां दी जा रही सेवाएं व व्यवस्थाओं से काफी संतुष्ट नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *