रीको की रिहायशी कॉलोनी में शराब ठेका बंद करवाने हेतू
उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है की दो दिन पहले रीको की रिहायशी कॉलोनी में सियाग दूध डेयरी के पाम शराब का ठेका खोला गया जो की रीको की शॉप संख्या 5-46 में खोला गया है जिसका स्थानीय लोगो के द्वारा विरोध दर्ज करवाया गया
आज से पांच वर्ष पहले भी आबकारी विभाग के द्वारा एक शराब का ठेका इसी स्थान पे खोला गया था जिसका स्थानीय निवामियों ने विरोध किया था जिसके बाद ठेका तुरंत प्रभाव में बंद करके अन्य स्थान पे खोल दिया गया था यह की दिनाँक 10.6 2024 को हम मब स्थानीय निवासी जिसमे मोहल्ले की महिलाये भी शामिल थी शराब के ठेके पे शाम के समय जाकर
विरोध किया था जिसके कारण उग समय शराब के ठेके को बंद कर दिया गया था उसके बाद हमने ये रिपोर्ट बीछवाल थाने में भी की जिसमे उन्होंने हमें आबकारी विभाग में जाने को कहा यह की आज हम स्थानीय लोग एक माथ माननीया जिला आबकारी अधिकारी के समक्ष पेश होकर मोहल्ले में ठेका खोलने के लिए नाराजगी व्यक्त की और शराव का ठेका कही और लगाने की बात रखी
यह की रिहायशी इलाके में जहा पर सभी महिलाये और बच्चिया रोजमर्रा की जरुरत का सामान लेने क लिए जाती है वही पर शराब का ठेका खुलने से उनमे बहुत रोष है वहाँ हर समय असामाजिक तत्वों का जमावडा लगा रहता है जो की महिलाओं के लिए परेशानी का मवय वन गया है अतः आपसे निवेदन है की हमारे रिहायशी मोहल्ले में खुले इम ठेके को कही अन्य जगह स्थानांतरित किया जाए और हम कॉलोनी वासियो को राहत प्रदान की जाए
निवेदन यह भी है की अगर ठेके की लोकेशन को बदला नहीं जाता है तो मज़बूरी वश महिलाओ को ठेके क सामने धरना देना पड़ेगा अतः आप स्थानीय निवामियों की मज़बूरी को समझते हुए इस शराब के ठेके को कही अन्यत्र स्थानांतरित करे आपकी अति कृपा होगी
