दादाबाड़ी इलाके में खुली जेल के कैदी पर फायरिंग कर उस पर जानलेवा हमला करने के एक आरोपी को पुलिस ने बापर्दा किया गिरफ्तार
कोटा की दादाबाड़ी थाना पुलिस ने 8 जून को खुली जेल के कैदी हार्डकोर बदमाश शानी उर्फ नियामत अली पर फायरिंग करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने फायरिंग करने के मामले में अनंतपुरा निवासी सरवर को गिरफ्तार किया है। शहर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अमृता दुहन ने जानकारी देते हुए बताया कि शानी खुली जेल का कैदी है जो रात को जेल में रहता है और सुबह घर चला जाता है। 8 जून को सुबह शानी अपने घर पहुंचा तो उसके घर के बाहर दादाबाड़ी इलाके में सात लोगों ने इसको घेर लिया इस पर फायरिंग की और चाकू से भी वार किए। हंगामा होने और शोर होने पर जब आस पड़ोस के लोग आए तो आरोपी मौके से भाग छूटे। पुलिस ने इस मामले में गहन अनुसंधान करते हुए आरोपी सरवर को गिरफ्तार किया है। और दो नाबालिक बालकों को निरुद्ध किया है। वारदात में कुल सात जने शामिल थे। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि शानी और सिराज उर्फ चीग्गा पहले गहरे दोस्त थे लेकिन इस बीच सिराज के भाई का मर्डर हो गया और इस मर्डर में सिराज को शानी के शामिल होने का शक था। इसी कारण सिराज उर्फ चीग्गा ने पैसों का लालच देकर सात जनों की गैंग तैयार की और शानी पर फायरिंग करवाई। पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
बाइट – डॉअमृता दुहन एसपी सिटी कोटा
