बीकानेर। शहर में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिदिन किसी न किसी थाना इलाके से एक से दो बाइक चोरी हो रही है। ताजा मामला नयाशहर थाना इलाके का है। जहां घर के आगे खड़ी मोटरसाइकिल अज्ञात चुरा कर ले गया। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में देखा जा सकता है कि एक युवक टहलता हुआ गली में आता है और मोटरसाइकिल उठाकर रफूचक्कर हो जाता है। इसको लेकर थाने में आज परिवाद भी दिया गया है। जानकारी मिली है कि डागा चौक स्थित नृसिंह मंदिर गली में बुलाकी दास जोशी के मकान के आगे से अज्ञात चोर मोटरसाइकिल चुरा ले गया। हालांकि अज्ञात युवक की पहचान तो नहीं हो पाई है। फिर भी सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा युवक पास के मोहल्ले गोपीनाथ मंदिर के पास का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
