नौनिहालों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाने लगे टीकाकरण सत्र,अधिकारियों ने की मॉनिटरिंग बीकानेर, 13 जून। प्रत्येक गुरुवार को आयोजित होने वाले मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस यानी कि एमसीएचएन दिवस के अवसर पर डेढ़ माह से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को ड्यू लिस्ट अनुसार विभिन्न 12 जानलेवा बीमारियों से प्रतिरक्षण हेतु टीके लगाए गए। साथ ही गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच भी हुई। समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों तथा ब्लॉक सीएमओ द्वारा इन टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण कर गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं सुनिश्चित की गई। एमसीएचएन सत्रों का निरीक्षण करने सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता बीकानेर शहरी क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने यूपीएचसी तिलक नगर, वृंदावन एनक्लेव जनता क्लीनिक व क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों पर संचालित टीकाकरण शिविरों तथा कोल्ड चैन का अवलोकन किया। साथ ही दोनों अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने समस्त स्टाफ को तय समय पर अस्पताल पर उपस्थित होने तथा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित परिजनो को बच्चों के लिए 5 साल में 7 बार होने वाले आवश्यक टीकाकरण के बारे में बताया। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंबर 7 रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में चल रहे एमसीएचएन सत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने डॉ एम ए दाऊदी के साथ जिला उद्योग केंद्र जाकर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया से औद्योगिक क्षेत्र में एंटी लारवा गतिविधियों तथा डेंगू मलेरिया से बचाव के प्रचार-प्रसार हेतु कार्य योजना पर चर्चा की। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जनागल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयमलसर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजनेर का औचक निरीक्षण किया। साथ ही इनके सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर जारी एमसीएचएन सत्रों का भी अवलोकन किया। डॉ जनागल ने कोल्ड चैन पॉइंट की जांच की और आवश्यक निर्देश दिए। उनके साथ सहायक सांख्यिकी अधिकारी विनीत पुरोहित तथा तुषार पवार मौजूद रहे। इसी प्रकार जिला टीबी अधिकारी डॉ सी एस मोदी ने कितासर और जिला कार्यक्रम अधिकारी सुशील कुमार ने पीएचसी गाढ़वाला में चल रहे टीकाकरण सत्र तथा अस्पताल का निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *