बीकानेर में महापुरूष की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ को लेकर जन आक्रोश बढ़ गया हैं और विरोध स्वरूप मूर्ति स्थल पर धरना शुरू कर दिया हैं। घटना अम्बेड़कर सर्किल पर स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेड़कर की प्रतिमा की है। जहां पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने बाबा साहब की प्रतिमा पर लगा चश्मा हटा दिया और गायब कर ले गया। जिसके बाद आमजन में आक्रोश है और कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस सम्बंध में भाजपा नेता पुनील ढ़ाल ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस कृत्य का पर्दाफाश करे और महापुरूष की प्रतिमा के साथ छेड़छाड करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जावे।
