बीकानेर। बीछवाल थाना इलाके में देर रात में पिक अप -ब्रेजा गाड़ी की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना पर बीछवाल पुलिस के ए एस आई ओम प्रकाश विश्नोई मौके पर पहुंचे तीनों घायलों को पीबीएम अस्पताल ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया एक युवक गंभीर होने पर इलाज चल रहा ह जानकारी के अनुसार के पास का है जयपुर -जोधपुर बायपास के पास श्री गंगानगर रोड पर तेज रफ्तार पिक अप ब्रेजा गाड़ी की टक्कर हो गई। सड़क हादसे में मृतकों की पहचान बासी बरसिंहसर निवासी रामस्वरूप सिहाग ,फरीदकोट के कोहारवाला निवासी बेअंत सिंह पुत्र कृष्ण सिंह जबकि घायल गुरूमेल सिंह पुत्र जगसीर सिंह फरीदकोट का बताया जा रहा है।दोनों शवो को पीबीएम अस्पताल मोर्चरी में रखा गया
