बीकानेर। गर्मी के साथ ही पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से आक्रोशित वार्ड 73 के वांशिदों ने पार्षद प्रतिनिधि ताहिर हुसैन की अगुवाई में नयाशहर जलदाय विभाग के कार्यालय पर पहुंचकर अभियंता का घेराव किया। लोगों का आक्रोश था कि निर्जला एकादशी व इदुलजुआ का त्यौहार होने के बाद भी पर्याप्त पीने के लिये पानी नहीं आ रहा है। हालात यह है कि लोग पानी के लिये तरस रहे है। मजबूरन मंहगे दामों में पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे है। अनेक बार आग्रह करने पर भी जलदाय विभाग के अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे है। ऐसे में आज घेराव कर चेतावनी दी गई है। आगामी दो दिनों में जल सप्लाई की व्यवस्था सुधारी जाएं अन्यथा बड़ा आन्दोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। इस पर अभियंता ने पाईप लाइनों को चैक करवाने की बात कहते हुए व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया।
