प्रतापगढ
मृतक की पहचान के बाद 24 घंटे में ब्लांइड मर्डर का खुलासा ,मृतक का दोस्त ही निकला हत्यारा पैसों की बात को लेकर हुआ था विवाद
कोटडी थाना क्षेत्र के शिवना में मिली अज्ञात लाश की पहचान होने के बाद पुलिस ने दोस्त को ही हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया। पुलिस टीम द्वारा अज्ञात मृतक की पहचान के बाद कोटडी ,अरनोद थाना पुलिस ने मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया । जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास ने बताया की टीम ने घटना को गभीरता से देखते हुए मौके पर चन्द्रशेखर पालीवाल पुलिस उप अधीक्षक व सुरेन्द्र सोलकी थानाधिकारी अरनोद तथा थानाधिकारी कोटडी अरुण कुमार मय टीम ने घटनास्थल पर तुरन्त पहुंचे तथा सुक्ष्म साक्ष्य संकलित कर पुलिस द्वारा आसपास की जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पहचान के प्रयास किये। सोशल मीडिया पर प्रसारीत फोटो को देखकर मृतक के परिजन जिला अस्पताल प्रतापगढ़ आये। मृतक की उसके भाई द्वारा पहचान कर मृतक अरूण उर्फ गोलु का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सोपा गया। मृतक के परीजनों से पूछताछ व अनुसंधान से यह ज्ञात आया कि मृतक अरूण उर्फ गोलु व उसका दोस्त पियुष पिता दिनेश गोयल (बलाई) निवासी निमरानी खरगोन हाल धार कुमार गडा थाना कोतवाली के साथ शौली हनुमानजी कोटडी दर्शन करने आये थे। जिसके बाद पियुष अकेला धार गया था। जिसने शातिर तरीके से मृतक के परिजनो के साथ मोर्चरी पर पुलिस कार्यवाही में मोजूद रहा। पुलिस ने तथ्यों के साथ मृतक के दोस्त से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की जिस पर मृतक के दोस्त पीयूष गोयल ने अपने दोस्त की हत्या करना कबूल किया जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। मृतक व दोस्त के बीच में पैसों को लेकर विवाद हुआ था इसके बाद पीयूष ने अपने दोस्त की चाकू से हमाल कर हत्या कर दी
