बीकानेर। श्रीगंगानगर से सांसद कुलदीप इंदौरा आज बीकानेर पहुंचे। बीकानेर पहुंचने पर इंदौरा का शहर व देहात जिलाध्यक्षों सहित कांग्रेस जनों ने सर्किट हाउस में स्वागत सत्कार किया। इस दौरान इंदौरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी व प्रदेश की भजनलाल सरकार किसान विरोधी है। उन्होंने कहा कि मोदी को आभास हो गया कि जनता ने उन्हें नकारना शुरू कर दिया। इंडिया गठबंधन की सीटों में जो इजाफा हुआ है। हम सब मिलकर किसानों के हकों के लिये मोदी को चैन से नहीं बैठने देंगे। आपको बता दे कि इंदौरा श्रीगंगानगर जिला परिषद के जिला प्रमुख है और वे बीकानेर संभागीय आयुक्त को जिला प्रमुख पद से त्याग पत्र देने के लिये यहां आएं है।
