प्रतापगढ़
अवैध फायर आर्म्स 01 पिस्टल व 04 जिंदा कारतुस जब्त कर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध हथियारों की धरपकड अभियान के तहत थानाधिकारी प्रतापगढ़ तेजकरण चारण की टीम द्वारा अखेपुर से अभियुक्त मुकेश पिता रामनारायण लबाना निवासी अखेपुर थाना प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ़ के कब्जे से 01 अवैध देशी पिस्टल व 04 जिंदा कारतुस बरामद किये जाकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी प्रतापगढ़ तेजकरण चारण की टीम को सूचना मिली की अखेपुर निवासी मुकेश पिता रामनारायण लबाना के पास अवैध हथियार है। वगैरा सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुकेश लबाना के घर पर रैड की गई तो अभियुक्त मुकेश लबाना अपने घर से निकलकर अखेपुर खेतों की तरफ भागा जिसका पीछा कर घेरा देकर रोका जाकर अभियुक्त मुकेश पिता रामनारायण लबाना निवासी अखेपुर थाना प्रतापगढ़ की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान अभियुक्त के पहने पेंट व कमर के बीच में से अभियुक्त से एक 01 लोहे की देशी पिस्टल व 04 जिंदा कारतुस मिले जिनको नियमानुसार जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार गया।
बाइट। तेजकरण चारण शहर कोतवाल
