दौसा :–वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा फिर एक्शन मोड पर
वन विभाग की सुरक्षा को लेकर दिख रहे हैं काफी मुस्तैद
वनों से घटते जा रहे पेड़ों के प्रति भी है गंभीर
संजय शर्मा इन दिनों अलग-अलग जगह जाकर लगा रहे हैं पेड़
बारिश के मौसम में सभी लोगों से करीब 10 पेड़ लगाने की भी कर रहे हैं अपील
वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा आज अलवर से जयपुर जाते समय दौसा के नेशनल हाईवे 21 पर भरकर जा रही पिकअप को रुकवा कर पिकअप चालक से मांगी परमिशन
चालक ने कहा लकड़ी लकड़ी ले जाने का नहीं है उनके पास कोई परमिशन
वन पर पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने तुरंत दौसा डीएफओ अजीत ऊंचाई को मौके पर बुलाकर पिकअप को करवाया जप्त तथा नियम अनुसार सत्य कार्रवाई करने के दिए निर्देश
साथी डीएफओ अजीत ऊंचाई को कहा जिले में ना हो इस तरह का कोई अवैध काम
वन पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने कहा अवैध कटाई परिवहन को तुरंत रोका जाए
साथ ही जिले में संचालित अवैध आराम मशीनों की लगातार जांच करें कहीं अवैध काम तो इस तरह के नहीं हो रहे जिले में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *