बीकानेर। बीकानेर में लगातार दो दिन हुई बारिश के बाद जहां मौसम जरूर खुशनुमा हो गया और आमजन को गर्मी से राहत मिली। लेकिन बरसात के कारण सड़कों पर पानी ही पानी नजर आने लगा। हालात यह रहे कि शहर के नीचले इलाकों में अनेक टूटी हुई सड़के बाद बने गढ्ढों में पानी भरा रहने से आने जाने वालों को परेशानी उठानी पड़ी। कचहरी परिसर में पानी जमा होने कारण राहगीरों को दिक्कतें उठानी पड़ी। हालांकि आज अवकाश होने के कारण कचहरी परिसर में आम दिनों की तुलना में चहल पहल कम नजर आई। फिर भी पानी के भराव के कारण लोगों को यहां से निकलने में दो दो हाथ करने पड़े।