गौवंश से भरे दो ट्रक पकड़ने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा थाना क्षेत्र के नागोर रोड़ की है। जहां पर ढाका पेट्रोल पंप के पास गायों से भरे संदिग्ध वाहन देखे गए। घटना की सूचना मिलते ही जागरूकर नागरिक ओर विश्व हिंदू परिषद से जुड़े सतीश झंवर, सुरेंद्र भादू रोड़ा, कालू भार्गव सहित कई लोग मौक्के पर पहुंचे और ट्रकों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पंजाब नम्बर के दो ट्रकों में गौवंश भरे हुए थे ओर उनको तिरपाल से ढ़का गया था। बताया जा रहा है कि एक दर्जन से अधिक गौवंश इन ट्रकों में थे। घटना की सूचना मिलते पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है।
