सीकर झुंझुनू बायपास पर आर मेगा मार्ट पर हुई फायरिंग
दो बदमाश आए थे बाइक पर होकर सवार
एएसपी साहिन पुलिस के कई अफसर मौके पर
जिले में एक श्रेणी की नाकेबंदी
कांच के शीशे पर लगी गोली फायरिंग में नहीं हुई कोई जनहानि
घटना के सीसीटीवी फुटेज भी आए सामने
दो बाइक सवार करते दिख रहे हैं फायरिंग
चार राउंड की गई है फायरिंग
एंकर
सीकर शहर के सबसे व्यस्ततम पिपराली रोड झुंझुनू बाईपास पर आज आर के मेगा मार्ट पर दो बाइक सवार बदमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिंग की बदमाशों के सीसीटीवी कैमरे में फुटेज भी सामने आ रहे हैं जिसमें बदमाश मार्ट पर फायरिंग कर रहे हैं चार राउंड फायरिंग के बाद बदमाश फरार हो गए फायरिंग की सूचना पर एएसपी शाहीन सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची तो वहीं घटना के बाद पूरे जिले भर में कड़ी नाकेबंदी करवाई गई है दुकान मालिक रोहित सैनी ने बताया कि करीब 3:40 के आसपास दो बदमाश है और उन्हें ताबड़तोड़ फायरिंग की पहले तो फायरिंग का पता नहीं लगा बाहर जब आवाज आई तो देखा कि बदमाश फायरिंग कर रहे हैं शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट जैसी आवाज लगी थी दुकान के ऊपर चार राउंड फायर किए गए हैं जिसमें कांच के गिलास भी टूट गए पूर्व में किसी तरीके से रंजिश भी नहीं बताई जा रही है पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है तो वहीं बदमाशों का पीछा भी पुलिस करने में लगी हुई है चारों तरफ जिले में कड़ी नाकेबंदी कराई गई है
