राजस्थान जोधपुर
57 हजार इनामी तस्कर को पकड़ने पुलिस पहुची महिलाएं बोली भाग सुनिल पुलिस आई हैं
तस्कर दोनों हाथों में गन लेकर फिल्मी स्टायल में फायरिंग करता हुआ खिड़की से कूदा,
टीम प्रभारी बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने से बाल बाल बचे
4 पिस्तौल 5 मैग्जीन व 2 दर्जन कारतूस बरामद
घायल तस्कर को किया जोधपुर एमडीएम रेफर
जोधपुर रेंज आई जी की स्पेशल टीम साइक्लोनर, स्ट्रोंग व टोरमेडो ने बालोतरा से 57 हजार का ईनामी तस्कर को पकड़ा। तस्कर को पकड़ने से पहले पुलिस की मुठभेड़ में साइक्लोनर टीम के प्रभारी कन्हैयालाल के सीने में गोली मारी बुलटप्रूफ जैकेट की वजह से वह बच गए और गिर गए, जैसे ही तस्कर दूसरी गोली मारने लगा कन्हैयालाल ने जवाबी फायरिंग में उसके पैर पर गाेली मारी और टीम ने उसे दबोच लिया। तस्कर के पास से 4 पिस्तौल, 5 मैग्जीन व दो दर्जन कारतूस बरामद किए है। उसके पास से चोरी की बोलेरो और कैंपर गाड़ी भी बरामद की गई।घायल को जोधपुर एमडीएम अस्पताल रेफर किया गया जहाँ जोधपुर आईजी विकास कुमार घायल तस्कर से पूछताछ करने पहुचे
