बीकानेर। बीकानेर आएं चूरू सांसद राहुल कस्वां का कैप्टन चंद्र चौधरी की प्रतिमा स्थल पर स्वागत किया गया। इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते हुए कस्वां ने देवीसिंह भाटी द्वारा राजेन्द्र राठौड पर दिए गये बयान पर कहा कि भाजपा के लिये चिंतन का विषय होना चाहिए। एक व्यक्ति विशेष अपने अहंकार व घमंड को लेकर जो फैसला किया। उसका जबाब जनता ने दिया। भाटी ने जो बयान दिया है भाजपा को इस पर मंथन करने की जरूरत है। कस्वां ने बीकानेर कांग्रेस का आभार जताया कि वे चूरू व श्रीगंगानगर के सांसदों का स्वागत कर रहे है। उन्होंने क हा कि कांग्रेस ने मजबूती से चुनाव लड़ा जिसका ही नतीजा रहा कि 11 सीटों पर जीत दर्ज कर पाएं।
