सीकर
फतेहपुर शेखावाटी में दर्दनाक हादसा
6 लोग जिंदा जले ट्रक और गाड़ी की भिड़ंत के बाद लगी आग।
सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी, कस्बे के आशीर्वाद चौराहे पर बने पुलिया के पास दोपहर है एक ट्रक में पीछे से कार जा टकराई जिसके कारण एक बड़ा हादसा हो गया कार में 6 लोग जिंदा जल गए जानकारी के अनुसार दोपहर है ट्रक और कर दोनों सालासर की तरफ से चुरू जा रहे थे .पीछे से चल रही गाड़ी सवार प्रत्यक्षदर्शी रामनिवास सैनी ने बताया कि कार ओवरटेक करने की कोशिश की सामने से अन्य वाहन के आने पर कार ड्राइवर ने कार को बचाने की कोशिश की तो कार पीछे ट्रक के नीचे फंस गई फसने के बाद कार में आग लग गई ट्रक में रुई कपास आदि होने के कारण जल्दी आग पकड़ ली कार के फाटक नहीं खुल सके पर सभी लोग कार में जिंदा जल गए आसपास के लोगों ने आग पर नियंत्रण करने की कोशिश की दमकल को भी बुलाया गया परंतु आग भीषण होने के कारण करीब 1 घंटे तक कार जलती रही लोगों ने आग बुझाने के काफी प्रयास किए परंतु तेज आग कारण।
सब बेबहस होकर देखते रहे आग के कारण गाड़ी पूरी तरह से गर्म हो गई और बड़ी देर तक मृतकों को बाहर नहीं निकाला जा सका पुलिस के अनुसार कार में 6 लोग सवार थे दो पुरुष दो महिलाएं और छोटे बच्चे जिनकी सभी की मृत्यु हो गई पुलिस ने शवो को राजकीय धानुका अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है पुलिस दुर्घटना के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है ट्रक ड्राइवर दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गया डिप्टी रामप्रताप बिश्नोई , कोतवाल सुभाष बिजारनिया, सदर थाना सीआई मुनेशी मीना सहित पुलिस पहुंचे नगर परिषद की दमकल भी मौके पर पहुंचे पुलिस ने आग लगने के बाद यातायात को पुलिया से नीचे डायवर्ट किया पुलिस के अनुसार मृत्यु की संख्या बढ़ भी सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *