बीकानेर। पुलिस लाइन पुलिस स्थित बिजली विभाग के एइएन ग्रामीण के दफ्तर में ग्रामीणों ने जमकर की तोड़फोड़ की हैं।बताया जा रहा कि ऑफिस के कांच के गेट तोड़े अधिकारियों के साथ की मारपीट की हैं।मारपीट में कई कर्मचारी घायल भी हुए है।जानकारी मिली हैं कि
जामसर थाना इलाके के गैरसर गांव के ग्रामीण ट्रिपिंग की समस्या को लेकर चार पांच जने ज्ञापन देने के दौरान बिजली विभाग के ऑफिस पहुंचे थे।जहां उनकी अधिकारियों से नौकझोंक हो गई और बात बात में हाथापाई तक की नौबत आ गई। बाद में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर के आए और उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की घटना की।जानकारी के बाद पुलिस का भारी जाबता विभाग के कार्यालय में लगा दिया गया।
