दांतारामगढ़, सीकर
सड़क किनारे गड्ढे में युवती का शव मिलने का मामला,
देर रात्रि को मृतका के शव की हुई शिनाख्त,
नावां क्षेत्र की रहने वाली थी नाबालिग लड़की,
कल ही परिजनों ने नावां थाने में नाबालिग के किडनैपिंग का केस करवाया था दर्ज,
दांतारामगढ़ थाने के बाहर लोगों की भीड़ हुई जमा,
परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार, आरोपी की गिरफ्तारी की कर रहे मांग,
कुचामन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ताराचंद पहुंचे दांतारामगढ़ परिजनों से कर रहे समझाइश,
दांतारामगढ़ SHO भवानी सिंह, नावां SHO जोगेंद्र सिंह, चितावा SHO, मारोठ SHO पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद,
आरोपी को पकड़ने के बाद ही हो पाएगा पूरे हत्याकांड का खुलासा,
