नागौर
मारपीट में गंभीर घायल नवीन सोनी की उपचार के दौरान मौत,
नागौर पुलिस के हाथ-पांव फूले……………..
बाजरवाड़ा इलाके मे स्वर्णकार समाज का घटना का विरोध,
बाजरवाड़ा स्वर्णकार समाज की दुकाने बंद,
कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस जाब्ता तैनात।
नागौर शहर के बाजरवाड़ा इलाके में चार दिन पहले मारपीट में गंभीर घायल हुए नवीन सोनी की जोधपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद मारपीट का सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बावजूद कोतवाली पुलिस ने इस मामले में जांच में लीपापोती सामने आने पर और अब जब युवक की मौत हो गई है तो नागौर पुलिस के हाथ-पांव फूल रहे हैं। नागौर शहर में बाजरवाड़ा इलाके मे स्वर्णकार समाज का घटना का विरोध जताते हुए बाजरवाड़ा स्वर्णकार समाज की दुकाने बंद कर दी है कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है गौरतलब है कि 20 जून की चार-पांच युवकों ने शारदा पुरम के रहने वालें नवीन सोनी को मोटरसाइकिल से नीचे गिराकर लाठियों से ताबड़तोड़ मारपीट की, जिससे नवीन सोनी गंभीर घायल हो गया। जिसे पहले जेएलएन अस्पताल व प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया था, जहां उपचार के दौरान नवीन सोनी मौत हो गई। मारपीट को लेकर नवीन की मां अनतु देवी सोनी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर छोटमल सोनी, मुकेश सोनी, सुंदरमल सोनी सहित पांच सात जनों के खिलाफ रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया था। नवीन की मां ने गत 12 जून को भी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी थी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके चलते 20 जून को यह घटना हुई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही का परिणाम यह रहा कि नवीन को जान से हाथ धोना पड़ा। यदि पुलिस समय रहते मामले में गंभीरता बरतती तो 20 जून वाली घटना नहीं होती। ओरिजिन सब लेकर कलेक्टट पर प्रदर्शन करने की सूचना पर नागौर पुलिस के हाथ-पांव फूल रहे हैं।
