नागौर
नागौर के उप पंजीयन कार्यालय मे नागौर एसीबी की टीम ने एलडीसी और साडोकन के अध्यापक को ट्रैप किया है । एसीबी की अति पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी ने बताया कि उप पंजीयन कार्यालय मे पंजीयन दस्तावेजों की नकल देने की एवज में एलडीसी कैलाश चंद सैन प्रति नकल ₹500 की डिमांड कर रहा है, एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद कार्यालय पहुंची तो दो पंजीयन दस्तावेजों की नकल की एवज में एक हजार रुपए बाबू कैलाश चंद्र सेन ने ले लिए और वहां मौजूद सोडाकन के सीताराम को दे दिए । एसीबी की टीम ने वहां मौजूद दोनों की तलाशी ली तो परिवादी के तीन पंजीयन दस्तावेजों की तीन नकल देने की एवज मे मांगें गए 1500 रुपये सीताराम की जेब से बरामद किए है। एसीबी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है दोनों से पूछताछ कर रहे हैं।
