बीकानेर में वरिष्ठ जन भ्रमण पथ की योग चौकी पर योग प्रशिक्षक नवीन मेघवाल के साथ आए किन्नर योग प्रशिक्षको ने ध्यान से मतदान कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को मतदान जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा की प्रत्येक मतदाता मतदान जरूर करें। साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। इस कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर ने शामिल होकर योग किया। ट्रस्टी पुनीत शर्मा ने बताया कि ट्रांसजेंडर भी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे है। कार्यक्रम में देश के कई जगह से आए ट्रांसजेंडर्स व बीकानेर की मुस्कान बाई ने शिरकत की। किन्नर योगी पूजा, किन्नर योग शशि, माही, रोशनी, अंकिता, काव्या, प्रांजल ने भी योग किया