बीकानेर में आज बादलों की आवाजाही के बाद कुछ देर बारिश हुई। इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली। तापमान बुधवार की तुलना में चार डिग्री सेल्सियस से कम रहा। अधिकतम पारा 39 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया वहीं न्यूनतम तापमान तीस डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा।
दोपहर में तेज आंधी के बाद बारिश शुरू हो गई। उम्मीद थी कि तेज बरसात होगी लेकिन दस मिनट में ही बारिश रूक गई। बुधवार को अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस था, वहीं गुरुवार को पारा 39 डिग्री सेल्सियस रहा। न सिर्फ अधिकतम बल्कि न्यूनतम पारा भी कम हुआ। हल्की बूंदाबांदी के बाद ही शहर की सड़क गीली हो गई। आने वाले दिनों में बीकानेर में तेज बारिश के साथ मानसून की एंट्री होगी।
