रपट पर पानी में बह गया ट्रैक्टर, वीडियो वायरल
सिरोही मानसून से पूर्व की बारिश से पूरा जिला तरबतर हो गया है,नदी नालों में बरसात का पानी वेग से बह रहा है.ऐसे में जरा सी लापरवाही कैसे आप की जान को खतरे में डाल सकती है इसका एक उदाहरण सिरोही के नजदीक गोल गांव के पास बहने वाली बरसाती नदी पर देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश के बाद वेग से बह रही नदी की रपट के दोनों किनारों पर लोग नदी के बहते पानी का वेग कम होने का इंतज़ार कर रहे है.इसी दौरान तीन ट्रेक्टर पानी के वेग को नज़र अंदाज़ कर आगे बढ़ते है .इनमें से आगे चल रहा ट्रेक्टर जैसे ही रपट के बीच पहुचता है पानी के तेज बहाव का वेग सम्हाल नही पाता है और असुंतलित होकर रपट के नीचे गिर कर पलट जाता है.और ट्रेक्टर सवार कूद कर खुद को बचाते है.यह तो गनीमत रही कि जिस जगह ट्रेक्टर पलटा उस जगह पानी की गहराई कमर तक ही थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था.यह घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है ,
