छत पर खड़े होकर तलवार लहराकर ललकारते हुए वीडियो हुआ वायरल
दो पक्षों में मवेशियों को लेकर हुआ झगड़ा
दो की हालत गंभीर छत से फेंका गर्म पानी
अजमेर के रामगंज थाना अंतर्गत खानपुरा गांव के चिस्ती नगर में गाय के बाड़े मे पालतू गाय पर गर्म पानी फेंकने के मामले में दो मुस्लिम परिवारों के बीच में झगड़ा हो गया ।
झगड़े में पूर्व पार्षद रइस अहमद सहित उनके परिवार पर दूसरे परिवार ने लाठी डंडे और तलवार से हमला कर करीब छह लोगों को जख्मी कर दिया ।
सभी घायलों को परिजन जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लेकर पहुंचे जहां दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। झगड़े की सूचना पर पहुंची रामगंज थाना पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर घायलों का जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में मेडिकल कराया। वही झगड़े के दौरान हमलावर सेजू खान ने अपने घर पर तलवार लहराते हुए पूर्व पार्षद रईस अहमद और उनके परिजनों को भी ललकारते हुए तलवार लहराई जिसका वीडियो स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया ।
बहरहाल रामगंज थाना पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
थाना प्रभारी रविंद्र खींची के अनुसार खानपुरा चिस्ती नगर क्षेत्र में फिरोज खान व रुस्तम नाम के दो पड़ोसी हैं जिनमें फिरोज का परिवार पशु पालक है फिरोज के परिवार में जावेद रईस और वाजिद है रईस पूर्व पार्षद है वाजिद हमले में घायल हो गया पूर्व पार्षद रईस अहमद ने अस्पताल में घटना की जानकारी देते हुए बताया की शाम को छोटा भाई मवेशियों का दूध निकाल रहे थे इस दौरान पड़ोसी रुस्तम के परिवार ने छत से गर्म पानी फेंक दिया इसमें मवेशी उछल गए पड़ोसी को समझाने पर वह तलवार और डंडे से हमला कर दिया घर की महिलाओं ने छत से गमले फेक छोटे भाई पर पत्थर से हमला किया और सिलेंडर फेंक दिया जिससे परिवार के लोग घायल हो गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *