पीसीसी सदस्य पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने अपने निवास पर खिदमतगार खादिम सोसायटी की टीम का स्वागत साल साफा माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा
सी. ए. दिवस के उपलक्ष में
दा इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड
अकाउंटेंट द्वारा खिदमतगार खादिम सोसायटी बीकानेर को जो सम्मान दिया गया है यह सम्मान गरीब असहाय यतीम लावारिस बीकानेर की गंगा जमुनी तहजीब और इंसानियत का सम्मान है मैं पूरी टीम को सलाम करता हूं और उम्मीद करता हूं उनकी यह सेवा हमेशा जारी रहेगी अपनी बात को एक शेर से खत्म करता हूं
मेरी जिंदगी का मकसद है
हर एक को फेज पहुंचे
मैं चरागे रहे गुर्जर हूं
मुझे शौक से जलाएं
