एंकर – बीकानेर में आज युवा खिलाड़ियों ने अपनी कई सारी मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोपा। खिलाड़ियों ने कहा कि लंबे समय से खिलाड़ियों का टीए डीए 100 रुपए है जो आज के समय के हिसाब से बहुत कम है इसे बढ़ाकर 350 रुपए किया जाए। वहीं उन्होंने खिलाड़ियों को मिलने वाली पुरस्कार की राशि समय पर देने की भी मांग रखी है। वहीं उन्होंने कोच की कमी के साथ-साथ इंफ्रास्टक्चर बढ़ाने की मांग को लेकर भी राज्य सरकार से गुहार लगाई है ताकि खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन कर सके।
बाइट- राजेंद्र सिंह राठोड, युवा खिलाडी।